टेक लगा कर बैठा हूँ मैं जिस बूढ़ी दीवार के साथ
टेक लगा कर बैठा हूँ मैं जिस बूढ़ी दीवार के साथ
ख़ौफ़ है मुझ को मिट न जाऊँ उस के हर आसार के साथ
ग़ाज़ा पाउडर मल कर मैं भी आ जाता हूँ सुर्ख़ी में
बिक जाता है चेहरा मेरा सस्ते से अख़बार के साथ
क्यूँ न बढ़ कर मैं पी जाऊँ तेरे नक़ली सब तिरयाक
फिर तू धोका कर न पाए बस्ती में बीमार के साथ
होश के नाख़ुन ले तो साईं क्यूँ ये ग़ौग़ा डाला है
देख नहीं अब लय ये चलती नग़्मा-ए-दरबार के साथ
किस ने तुझ को सौंपी भाई सरदारी इस बस्ती की
सब के सब महशूर ये होंगे अपने अपने यार के साथ
उम्र तमामी शौक़ से हम ने एक ही तितली पाली थी
जब जब उस को ख़्वाब में देखा उड़ती है अग़्यार के साथ
(1476) Peoples Rate This