कुछ गुनह नहीं इस में ए'तिराफ़ ही कर लो
कुछ गुनह नहीं इस में ए'तिराफ़ ही कर लो
जो छुपाए फिरते हो सब के रू-ब-रू कह दो
बोझ क्यूँ रहे दिल पर अपनी कम-कलामी का
बुज़दिली भी अच्छी है चाहे तुम ये न मानो
शब जो ख़्वाब देखा था एक दश्त-ए-ख़्वाहिश का
अपना जी कड़ा कर के आज उस से कह डालो
ख़ूब है सज़ा ये भी कस्ब-ए-कामयाबी की
एक शब की क़ीमत में अब तो उम्र-भर जागो
एक बार छू लेना बस गुल-ए-बदन उस का
इक मता-ए-ख़ुशबू है हाथ उम्र-भर चूमो
था तो वो बस इक लम्हा पर ये उस का फैलाओ
चाहे इशरतें उस की सारी ज़िंदगी लिक्खो
ख़्वाब ले के आया हूँ मैं दुकान-ए-दुश्मन पर
इस से बेश-क़ीमत अब और चीज़ क्या बेचो
(1242) Peoples Rate This