इन लबों से अब हमारे लफ़्ज़ रुख़्सत चाहते हैं
इन लबों से अब हमारे लफ़्ज़ रुख़्सत चाहते हैं
जागती आँखों में ख़्वाबों की सलामत चाहते हैं
नक़्श की सूरत लिखी आवाज़ को दे दो रिहाई
बे-तकल्लुम लफ़्ज़ भी अब तो इबारत चाहते हैं
ऐसी यख़-बस्ता ख़मोशी में न फिर ज़िंदा बचेंगे
मेरे ठिठुरे होंट लफ़्ज़ों की हरारत चाहते हैं
मेरे हाथों पर लिखी तहरीर मुझ से कह रही थी
आने वाले वक़्त लफ़्ज़ों की शहादत चाहते हैं
ये दर-ओ-दीवार पर बे-नाम से चुप-चाप साए
फूलों रस्तों और बच्चों की हिफ़ाज़त चाहते हैं
हिज्र के मौसम में याद आती है ख़ुशबू दोस्तों की
हम उदासी में भी यारों की रिफ़ाक़त चाहते हैं
(1835) Peoples Rate This