Warning: session_start(): open(/var/cpanel/php/sessions/ea-php56/sess_18d7c02ada474c8ceb91ecacc850ffe5, O_RDWR) failed: Disk quota exceeded (122) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1

Warning: session_start(): Failed to read session data: files (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php56) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1
क़हत-ए-वफ़ा-ए-वा'दा-ओ-पैमाँ है इन दिनों - ज़ुहूर नज़र कविता - Darsaal

क़हत-ए-वफ़ा-ए-वा'दा-ओ-पैमाँ है इन दिनों

क़हत-ए-वफ़ा-ए-वा'दा-ओ-पैमाँ है इन दिनों

ज़ोरों पे एहतियात-ए-दिल-ओ-जाँ है इन दिनों

मलऊन हैं जो मौसम-ए-गुल के जुनूँ में हैं

मतरूक रस्म-ए-चाक-गरेबाँ है इन दिनों

ये रस्म-ए-रफ़्तगाँ थी फ़रामोश हो गई

अपने किए पे कौन पशेमाँ है इन दिनों

आँखें हैं ख़ुश्क सूरत-ए-सहरा-ए-बे-गियाह

सीना हुजूम-ए-अश्क से गिर्यां है इन दिनों

ये कैसा ओहदा है कि मिरी चश्म-ए-ख़्वाब में

नक़्श-ए-क़दम भी दीदा-ए-जबराँ है इन दिनों

डरता हूँ अपने साँस की सुनता हूँ जब सदा

दहशत बहुत क़रीब-ए-रग-ए-जाँ है इन दिनों

दीदा-दरों के घर पे मुसल्लत है तीरगी

अंधों की अंजुमन में चराग़ाँ है इन दिनों

बद-तर है जानवर से भी दानिशवरों का हाल

जो सोचता नहीं है वो इंसाँ है इन दिनों

हर बुल-हवस धनी है मुक़द्दर का आज-कल

हर बे-ज़मीर साहब-ए-इम्काँ है इन दिनों

तुझ से गिला नहीं है कि तू फिर भी ग़ैर था

मेरा वजूद मुझ से गुरेज़ाँ है इन दिनों

जी चाहता है रू-ए-ज़मीं पर बिखेर दूँ

जो दर्द मेरी रूह में पिन्हाँ है इन दिनों

कैसे छुड़ाऊँ कैसे लिखूँ शरह-ए-दर्द-ए-नौ

हर एक लफ़्ज़ ज़ीनत-ए-ज़िंदाँ है इन दिनों

यादों के फूल हद्द-ए-नज़र तक खिले हैं फिर

दश्त-ए-फ़िराक़ रश्क-ए-गुलिस्ताँ है इन दिनों

(1561) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Qahat-e-wafa-e-ahd-o-paiman Hai In Dinon In Hindi By Famous Poet Zuhoor Nazar. Qahat-e-wafa-e-ahd-o-paiman Hai In Dinon is written by Zuhoor Nazar. Complete Poem Qahat-e-wafa-e-ahd-o-paiman Hai In Dinon in Hindi by Zuhoor Nazar. Download free Qahat-e-wafa-e-ahd-o-paiman Hai In Dinon Poem for Youth in PDF. Qahat-e-wafa-e-ahd-o-paiman Hai In Dinon is a Poem on Inspiration for young students. Share Qahat-e-wafa-e-ahd-o-paiman Hai In Dinon with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.