कभी ख़िरद से कभी दिल से दोस्ती कर ली
कभी ख़िरद से कभी दिल से दोस्ती कर ली
न पूछ कैसे बसर हम ने ज़िंदगी कर ली
अँधेरी रात का मंज़र भी ख़ूब था लेकिन
तुम आ गए तो चराग़ों में रौशनी कर ली
तुम्हारा जिस्म है जाड़ों का सर्द सन्नाटा
हरारतों से कहाँ तुम ने दोस्ती कर ली
हुज़ूर-ए-दोस्त अजब हादिसा हुआ यारो
हर एक हर्फ़-ए-शिकायत ने ख़ुद-कुशी कर ली
लिए फिरे हैं बहुत तुम को दिल की गलियों में
इस एक बात पे दुनिया ने दुश्मनी कर ली
हर एक मोड़ पे ख़ंजर-ब-कफ़ थी तन्हाई
ग़रीब-ए-शहर ने घबरा के ख़ुद-कुशी कर ली
(1325) Peoples Rate This