सूरज निकलने शाम के ढलने में आ रहूँ
सूरज निकलने शाम के ढलने में आ रहूँ
मैं क्या अजब रुतों के बदलने में आ रहूँ
बारिश बरसने धूप के खिलने में हूँ शरीक
शाख़ों पे कोंपलों के निकलने में आ रहूँ
बहने लगूँ किनारों को छूते हुए कहीं
दरिया के लहर लहर मचलने में आ रहूँ
रुक जाऊँ टहनियों को बला कर ज़रा सी देर
फिर से हवा चले तो मैं चलने में आ रहूँ
गंदुम की बालियों में बनों ज़ाइक़ा कहीं
मिट्टी को चूमूँ फूलने-फलने में आ रहूँ
तुझ में समा न जाऊँ अगर मेरा बस चले
ये दिल धड़कने साँस के चलने में आ रहूँ
हो जाऊँ 'तुर्क' ताक़ ही इस ख़्वाब-गाह का
लौ की तरह चराग़ के जलने में आ रहूँ
(1077) Peoples Rate This