फिर उसी धुन में उसी ध्यान में आ जाता हूँ
फिर उसी धुन में उसी ध्यान में आ जाता हूँ
तुझे मिलता हूँ तो औसान में आ जाता हूँ
बे-निशाँ हो रहूँ जब तक तिरी आवाज़ के साथ
फिर किसी लफ़्ज़ सा इम्कान में आ जाता हूँ
जिस्म से जैसे तअ'ल्लुक़ नहीं रहता कोई
बेशतर दीदा-ए-हैरान में आ जाता हूँ
शाख़-ए-गुल से जो हवा हाथ मिलाती है कहीं
इसी अस्ना इसी दौरान में आ जाता हूँ
तू किसी सुब्ह सी आँगन में उतर आती है
मैं किसी धूप सा दालान में आ जाता हूँ
(1181) Peoples Rate This