वो जो इक शक्ल मिरे चार तरफ़ बिखरी थी
वो जो इक शक्ल मिरे चार तरफ़ बिखरी थी
मैं ने जब ग़ौर से देखा तो मिरी अपनी थी
फिर असीरों पे किसी ख़्वाब ने जादू डाला
रात कुछ हल्क़ा-ए-ज़ंजीर में ख़ामोशी थी
यूँ तो आदाब-ए-मोहब्बत में सभी जाएज़ था
फिर भी चुप रहने में इक शान दिल-आवेज़ी थी
रात भर जागने वालों ने पस-ए-शम्अ-ए-ज़र्द
सुब्ह इक ख़्वाब की सूरत की तरह देखी थी
शोरिश-ए-शेर में ख़ामोश सी क्यूँ है 'ज़ेहरा'
अच्छा-ख़ासा तो कभी वो भी कहा करती थी
(1082) Peoples Rate This