हर ख़ार इनायत था हर इक संग सिला था
हर ख़ार इनायत था हर इक संग सिला था
इस राह में हर ज़ख़्म हमें राह-नुमा था
क्यूँ घिर के अब आए हैं ये बादल ये घटाएँ
हम ने तो तुझे देर हुई याद किया था
ऐ शीशागरो कुछ तो करो आइना-ख़ाना
रंगों से ख़फ़ा रुख़ से जुदा यूँ न हुआ था
इन आँखों से क्यूँ सुब्ह का सूरज है गुरेज़ाँ
जिन आँखों ने रातों में सितारों को चुना था
(1302) Peoples Rate This