Ghazals of Zeeshaan Sajid
नाम | ज़ीशान साजिद |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Zeeshaan Sajid |
जन्म की तारीख | 1993 |
जन्म स्थान | tilagang, pakistan |
ये इश्क़ इक इम्तिहान तो ले मैं पास कर लूँ
वक़्त की बर्फ़ है हर तौर पिघलने वाली
तुम्हारे बा'द तुम्ही तुम रहे हो आँखों में
तमन्नाएँ अज़िय्यत का नज़ारा हम न कहते थे
रेतीली कितनी हवा है इर्द-गिर्द
फैली हुई है सारी दिशाओं में रौशनी
ख़ाक हो जाएँगे किरदार ये जाने माने
कब तक वो मोहब्बत को निभाता नज़र आता
काम इतने हैं कि आराम नहीं जानते हैं
जुड़ जाएँ तसावीर तो बन जाए कहानी
जल-परी है तो वो तस्ख़ीर भी हो सकती है
जल-परी है तो वो तस्ख़ीर भी हो सकती है
हैं काम-काज इतने बदन से लिपट गए
ग़ुबार-ए-इश्क़ से हस्ती को भरने वाला हूँ मैं
दुनिया वो रास्ते की रुकावट है दोस्तो
दीवार-ओ-दर थे जान सराए निकल गए