रात दमकती है रह रह कर मद्धम सी
रात दमकती है रह रह कर मद्धम सी
खुले हुए सहरा के हाथ पे नीलम सी
अपनी जगह साहिल सा ठहरा ग़म तेरा
दिल के दरिया में इक हलचल पैहम सी
लम्बी रात गुज़र जाए ताबीरों में
उस का पैकर एक कहानी मुबहम सी
अपनी लगावट को वो छुपाना जानता है
आग इतनी है और ठंडक है शबनम सी
मेरे पास से उठ कर वो उस का जाना
सारी कैफ़िय्यत है गुज़रते मौसम सी
शायद अब भी कोई शरर बाक़ी हो 'ज़ेब'
दिल की राख से आँच आती है कम कम सी
(1110) Peoples Rate This