दिन है बे-कैफ़ बे-गुनाहों सा
दिन है बे-कैफ़ बे-गुनाहों सा
ना-कुशादा शराब-गाहों सा
कुछ फ़क़ीराना बे-नियाज़ी भी
कुछ मिज़ाज अपना बादशाहों सा
दिल दर-ए-मै-कदा सा वा सब पर
घर भी रखते हैं ख़ानक़ाहों सा
सब पे खुलते नहीं मगर मिरे शेर
हाल है कुछ तिरी निगाहों सा
आ गया है बयान में क्यूँकर
पेच-ओ-ख़म सारा तेरी राहों सा
कुछ नफ़स में शराब की सी महक
कुछ हवा में नशा गुनाहों सा
उजली उजली पहाड़ियों पर 'ज़ेब'
रंग उतरा है जल्वा-गाहों सा
(1287) Peoples Rate This