ख़्वाब-नगर के शहज़ादे ने ऐसे भी निरवान लिया
ख़्वाब-नगर के शहज़ादे ने ऐसे भी निरवान लिया
चाँद सजाया आँखों में और रात को सर पर तान लिया
दुनिया-दारी खेल-तमाशा इश्क़-ओ-मोहब्बत राहत-ए-जाँ
आग में अपनी जल कर हम ने बन बरगद ये ज्ञान लिया
वो आँखें ही ऐसी थीं हम डूब गए अनजाने में
जान के किस ने टूटी-फूटी कश्ती में तूफ़ान लिया
कौन सा पर्दा हम से था तुम दिल की बातें कह सकते थे
मुफ़्त में तुम ने बात बढ़ाई ग़ैरों का एहसान लिया
हिर्स-ओ-हवस का दौर है इस में बिकते हैं सब रिश्ते-नाते
जान पे अपनी क्यूँ कर तुम ने औरों का बोहतान लिया
वाक़िफ़ कब था प्यार से पहले लेकिन 'ज़ाकिर' प्यार के बा'द
क़िस्मत रेखा हुस्न-ओ-अदा और नाज़-ओ-जफ़ा सब जान लिया
(1153) Peoples Rate This