साग़र-ओ-जाम को छलकाओ कि कुछ रात कटे
साग़र-ओ-जाम को छलकाओ कि कुछ रात कटे
जाम को जाम से टकराओ कि कुछ रात कटे
खाए जाती है ये तन्हाई ये तारीकी-ए-शब
दो घड़ी के लिए आ जाओ कि कुछ रात कटे
चुप तुम्हारी मुझे दीवाना बना देती है
आज लिल्लाह न शरमाओ कि कुछ रात कटे
हाँ ये वादा रहा अब फिर नहीं रोकेंगे कभी
आज कुछ देर ठहर जाओ कि कुछ रात कटे
साज़-ओ-नग़्मा ही सही हाँ मय-ओ-मीना ही सही
साक़िया जाम ही भर लाओ कि कुछ रात कटे
ऐ 'ज़की' हिज्र की रातें नहीं काटे कटतीं
कोई अच्छी सी ग़ज़ल गाओ कि कुछ रात कटे
(1190) Peoples Rate This