ज़ब्त-ए-ग़म मुश्किल है और मुश्किल है मुश्किल का जवाब
ज़ब्त-ए-ग़म मुश्किल है और मुश्किल है मुश्किल का जवाब
नासेह-ए-मुशफ़िक़ तिरे बस का नहीं दिल का जवाब
आइने में देखते हैं हुस्न-ए-कामिल का जवाब
कोई पूछे क्या वो देंगे जज़्बा-ए-दिल का जवाब
अलविदा'अ कह कर जो देते हैं मिरे दिल का जवाब
आ पड़ी मुश्किल कि क्या हो ऐसी मुश्किल का जवाब
ख़ाक-ए-परवाना हो शायद ज़ब्त-ए-कामिल का जवाब
शम्अ हो सकती है कब मेरे बुझे दिल का जवाब
ऐ मिरे जज़्ब-ए-मोहब्बत तेरी ये बे-ताबियाँ
और ख़मोशी ही ख़मोशी जान-ए-महफ़िल का जवाब
इक सवाल-ए-शौक़ पर उस ने हमें घायल किया
हश्र के दिन देखना है क्या हो क़ातिल का जवाब
नग़्मगी इंकार की भी है सुरूर-अफ़्ज़ा मगर
अब कहाँ है लन-तरानी हुस्न-ए-कामिल का जवाब
उन से आँखें चार कर के 'ताज' मैं खोया गया
इक भरी महफ़िल में बे-ख़ुद कर गया दिल का जवाब
(1027) Peoples Rate This