दिन का कर्ब
और फिर
सुब्ह ने लपेटे
दबीज़ ख़्वाबों के
नर्म बिस्तर
दिन की दुखती रगों में उतरे
शदीद मायूसियों के
नश्तर
सिमट के बैठे
अलम की टहनी पे
पर-बुरीदा
शिकस्ता-पा
आरज़ू के ताइर
वफ़ा के आँगन में
ना-तवाँ
ख़स्ता-हाल
उमीदों की साँस उखड़ी
और दीवार-ओ-दर पे
मँडलाये
कीना-ख़ू
नफ़रतों के दल-चर
शिकस्ता लम्हों के कारवाँ
ज़ीस्त के
शोला-बार सहरा में
कास-ए-दर्द ले के निकले
कि कोई चश्मा मिले
तो रूह की तिश्नगी मिटाएँ
वगर्ना बढ़ते रहें
आरज़ू में
(1018) Peoples Rate This