तिरी चश्म-ए-तरब को देखना पड़ता है पुर-नम भी
तिरी चश्म-ए-तरब को देखना पड़ता है पुर-नम भी
मोहब्बत ख़ंदा-ए-बे-बाक भी है गिर्या-ए-ग़म भी
थकन तेरे बदन की उज़्र कोई ढूँढ ही लेती
हदीस-ए-महफ़िल-ए-शब कह रही है ज़ुल्फ़ बरहम भी
ब-क़द्र-ए-दिल यहाँ से शोला-ए-जाँ-सोज़ मिलता है
चराग़-ए-हुस्न की लौ शोख़ भी है और मद्धम भी
मिरी तन्हाइयों की दिल-कशी तेरी बला जाने
मेरी तन्हाइयों से प्यार करता है तिरा ग़म भी
बहारों के ग़ज़ल-ख़्वाँ आज ये महसूस करते हैं
पस-ए-दीवार-ए-गुल रोती रही है चश्म-ए-शबनम भी
क़रीब आते मगर कुछ फ़ासला भी दरमियाँ रहता
कमी ये रह गई है बावजूद-ए-रब्त-ए-बाहम भी
'ज़हीर' उन को हमारे दिल की हर शोख़ी गवारा थी
उन्हें करना पड़ेगा अब हमारे दिल का मातम भी
(1149) Peoples Rate This