मरना अज़ाब था कभी जीना अज़ाब था
मरना अज़ाब था कभी जीना अज़ाब था
मेरा मुशीर इश्क़ सा ख़ाना-ख़राब था
वो बारगाह मेरी वफ़ा का जवाज़ थी
उस आस्ताँ की ख़ाक मिरा ही शबाब था
दिल भी सनम-परस्त नज़र भी सनम-परस्त
इस आशिक़ी में ख़ाना हमा-आफ़्ताब था
तू कब मआल-ए-जौर-ओ-जफ़ा को समझ सका
तेरा जमाल तेरे लिए भी हिजाब था
वो हुस्न किस क़दर अदब-आमोज़ था 'ज़हीर'
क़द ख़ामा-ए-रवाँ था तो चेहरा किताब था
(1118) Peoples Rate This