मैं हूँ वहशत में गुम मैं तेरी दुनिया में नहीं रहता
मैं हूँ वहशत में गुम मैं तेरी दुनिया में नहीं रहता
बगूला रक़्स में रहता है सहरा में नहीं रहता
बड़ी मुद्दत से तेरा हुस्न दल बिन कर धड़कता है
बड़ी मुद्दत से दिल तेरी तमन्ना में नहीं रहता
ये पानी है मगर मिज़्गाँ की शाख़ों पर सुलगता है
ये मोती है मगर दामान-ए-दरिया में नहीं रहता
वो जल्वा जो सुकूत-ए-बज़्म-ए-यकताई में रहता है
वो जल्वा शोरिश-ए-पिन्हाँ-ओ-पैदा में नहीं रहता
न कोई मौज-ए-रानाई न कोई सैल-ए-ज़ेबाई
कोई तूफ़ाँ भी अब चश्म-ए-तमाशा में नहीं रहता
अजब क्या ला-मकाँ को इक नया ज़िंदाँ समझ बैठे
ये दीवाना हद-ए-इमरोज़-ओ-फ़र्दा में नहीं रहता
'ज़हीर' इक रिश्ता-ए-वहशत लिए फिरता है मजनूँ को
वगर्ना कोई अपने आप सहरा में नहीं रहता
(1609) Peoples Rate This