किस को मिली तस्कीन-ए-साहिल किस ने सर मंजधार किया
किस को मिली तस्कीन-ए-साहिल किस ने सर मंजधार किया
उस तूफ़ान से गुज़रे जिस ने नदी नदी को पार किया
ऐ फ़रज़ानो! दीवानों के जज़्बा-ए-दिल की क़द्र करो
उन की एक नज़र ने आतिश आतिश को गुलज़ार किया
रंज-ए-मोहब्बत रंज-ए-ज़माना दोनों हम से ख़ाइफ़ हैं
हम ने सोच समझ कर दिल को सरगर्म-ए-पैकार किया
सहरा सहरा हम ने नोक-ए-ख़ार से तलवे सहलाए
महफ़िल महफ़िल हम ने अपनी वहशत का इक़रार किया
उन से कह दो सामने आ कर अपने जल्वे आम करें
ख़ल्वत-ए-नाज़ में छुप न सकेंगे हम ने अगर इसरार किया
हम ने अपने इश्क़ की ख़ातिर ज़ंजीरें भी देखीं हैं
हम ने उन के हुस्न की ख़ातिर रक़्स भी ज़ेर-ए-दार किया
बस्ती बस्ती आज हमारी सई-ए-वफ़ा की शोहरत है
हम ने 'ज़हीर' इक आलम को पाबंद-ए-निगाह-ए-यार किया
(1104) Peoples Rate This