सख़्त दुश्वार है पहलू में बचाना दिल का
सख़्त दुश्वार है पहलू में बचाना दिल का
कुछ निगाहों से बरसता है चुराना दिल का
हाए दिल और दिल-ए-ज़ार के हम से बरताव
और फिर तुम से दिल-ए-ज़ार पे आना दिल का
शम्अ से ज़ीनत-ए-पहलू है न परवाने से
तुम को मंज़ूर है हर तरह जलाना दिल का
नासेहो ज़ुल्फ़ के उलझाव बुरे होते हैं
कुछ हँसी-खेल समझते हो छुड़ाना दिल का
क़हर ढाए तिरे इज़हार-ए-तमन्ना ने 'ज़हीर'
हाल कहता है किसी से कोई दाना दिल का
(1082) Peoples Rate This