पान बन बन के मिरी जान कहाँ जाते हैं
पान बन बन के मिरी जान कहाँ जाते हैं
ये मिरे क़त्ल के सामान कहाँ जाते हैं
सर अगर जाए तो जाए मगर ऐ ख़ंजर-ए-यार
सर से अपने तिरे एहसान कहाँ जाते हैं
ब'अद मरने के भी मिट्टी मिरी बर्बाद रही
मिरी तक़दीर के नुक़सान कहाँ जाते हैं
हाल खुलता नहीं इन ख़्वेश-फ़रामोशों का
रोज़ के रोज़ ये मेहमान कहाँ जाते हैं
किस की आशुफ़्ता-मिज़ाजी का ख़याल आया है
आप हैरान परेशान कहाँ जाते हैं
आज किस मुँह से मिरी दिल-शिकनी होती है
आज वो आप के मेहमान कहाँ जाते हैं
ऐ 'ज़हीर' अब ये खुला हाल बड़ी दूर हैं आप
आप जाते हैं जहाँ ध्यान कहाँ जाते हैं
(1633) Peoples Rate This