ग़ौग़ा-ए-पंद गो न रहा नौहागर रहा
ग़ौग़ा-ए-पंद गो न रहा नौहागर रहा
हंगामा इक न इक मिरे बालीन पर रहा
एजाज़-ए-दिल-फ़रेबी-ए-अंदाज़ देखना
हर हर अदा पे मुझ को गुमान-ए-नज़र रहा
क़ासिद भी कोई सब्र-ए-दिल-ए-ना-शकेब था
आते ही आते राह में कम-बख़्त मर रहा
परहेज़-ए-इश्क़ से मुझे वहशत फ़ुज़ूँ हुई तो
मैं कुछ दवा से और भी रंजूर-तर रहा
है पा-ए-हरज़ा-नाज़ में क्या गर्दिश-ए-नसीब
दो दिन न चैन से सर-ए-शोरीदा-सर रहा
उठ उठ के साथ साथ मिरे थक के रह गया
मैं कुछ तपिश में दर्द से बेताब-तर रहा
(1015) Peoples Rate This