Warning: session_start(): open(/var/cpanel/php/sessions/ea-php56/sess_3c498b8af9442ffa7bee2ebac5609566, O_RDWR) failed: Disk quota exceeded (122) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1

Warning: session_start(): Failed to read session data: files (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php56) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1
रात भर सूरज के बन कर हम-सफ़र वापस हुए - ज़फ़र मुरादाबादी कविता - Darsaal

रात भर सूरज के बन कर हम-सफ़र वापस हुए

रात भर सूरज के बन कर हम-सफ़र वापस हुए

शाम बिछड़े हम तो हंगाम-ए-सहर वापस हुए

जल्वागाह-ए-ज़ात से कब ख़ुद-निगर वापस हुए

और अगर वापस हुए तो बे-बसर वापस हुए

थी हमें मल्हूज़-ए-ख़ातिर नेक-नामी इस क़दर

चूम कर नज़रों से उन के बाम-ओ-दर वापस हुए

मुज़्दा परवाज़-ए-अदम का है कि राहत की नवेद

दम लबों पर है तो अपने बाल-ओ-पर वापस हुए

शौक़-ए-मंज़िल था कहाँ मुझ सा किसी का मो'तबर

दो क़दम भी चल न पाए हम-सफ़र वापस हुए

कारवाँ से जो भी बिछड़ा गर्द-ए-सहरा हो गया

टूट कर पत्ते कब अपनी शाख़ पर वापस हुए

सुब्ह दम ले कर चली घर से तलाश-ए-रोज़गार

शाम हम रुख़ पर लिए गर्द-ए-सफ़र वापस हुए

ज़िंदगी में आईं सुब्हें और शामें भी बहुत

अहद-ए-रफ़्ता के कहाँ शाम-ओ-सहर वापस हुए

आख़िरश बुझ ही गया है ख़ुश-गुमानी का चराग़

तुम बिछड़ कर फिर कहाँ इम्कान भर वापस हुए

ख़ुश-गुमानी का भरम रक्खा नई पहचान ने

फिर मिरे नग़मों में ढल कर सीम-बर वापस हुए

होश से आरी रही दीवानगी अपनी 'ज़फ़र'

बा-ख़बर महफ़िल में रह कर बे-ख़बर वापस हुए

(1067) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Raat Bhar Suraj Ke Ban Kar Ham-safar Wapas Hue In Hindi By Famous Poet Zafar Moradabadi. Raat Bhar Suraj Ke Ban Kar Ham-safar Wapas Hue is written by Zafar Moradabadi. Complete Poem Raat Bhar Suraj Ke Ban Kar Ham-safar Wapas Hue in Hindi by Zafar Moradabadi. Download free Raat Bhar Suraj Ke Ban Kar Ham-safar Wapas Hue Poem for Youth in PDF. Raat Bhar Suraj Ke Ban Kar Ham-safar Wapas Hue is a Poem on Inspiration for young students. Share Raat Bhar Suraj Ke Ban Kar Ham-safar Wapas Hue with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.