तराना
कर देंगे हम इस पर अपना तन मन धन क़ुर्बान
सब से अच्छा सब से न्यारा प्यारा हिन्दोस्तान
हिन्दू हों या मुस्लिम हों या सिख हों या ईसाई
गोरे हों या काले हैं आपस में भाई भाई
मिल-जुल कर दाना रहते हैं लड़ते हैं नादान
सब से अच्छा सब से न्यारा प्यारा हिन्दोस्तान
अमृत से भी बढ़ कर है गंगा जमुना का पानी
जो भी इस पानी को पी ले बोले मीठी बानी
सहरा जंगल पर्बत झूमें छेड़ो ऐसी तान
सब से अच्छा सब से न्यारा प्यारा हिन्दोस्तान
दिल काबा है दिल मंदिर है फिर दिल क्यूँ हम तोड़ें
हर दिल में घर कर जाएँ आपस में नाता जोड़ें
कहती है ये गीता सब से कहता है क़ुरआन
सब से अच्छा सब से न्यारा प्यारा हिन्दोस्तान
आसामी हों बंगाली हों या हों राजस्थानी
'गाँधी' 'नेहरू' के वारिस हैं बच्चे हिन्दोस्तानी
जौहर अपने दिखलाएँगे मारेंगे मैदान
सब से अच्छा सब से न्यारा प्यारा हिन्दोस्तान
(1375) Peoples Rate This