उसी से आए हैं आशोब आसमाँ वाले
उसी से आए हैं आशोब आसमाँ वाले
जिसे ग़ुबार समझते थे कारवाँ वाले
मैं अपनी धुन में यहाँ आँधियाँ उठाता हूँ
मगर कहाँ वो मज़े ख़ाक-ए-आशियाँ वाले
मुझे दिया न कभी मेरे दुश्मनों का पता
मुझे हवा से लड़ाते रहे जहाँ वाले
मिरे सराब-ए-तमन्ना पे रश्क था जिन को
बने हैं आज वही बहर-ए-बे-कराँ वाले
मैं नाला हूँ मुझे अपने लबों से दूर न रख
मुझी से ज़िंदा है तू मेरे जिस्म-ओ-जाँ वाले
ये मुश्त-ए-ख़ाक 'ज़फ़र' मेरा पैरहन ही तू है
मुझे ज़मीं से डराएँ न कहकशाँ वाले
(1356) Peoples Rate This