शब भर रवाँ रही गुल-ए-महताब की महक
शब भर रवाँ रही गुल-ए-महताब की महक
पौ फूटते ही ख़ुश्क हुआ चश्मा-ए-फ़लक
मौज-ए-हवा से काँप गया रूह का चराग़
सैल-ए-सदा में डूब गई याद की धनक
फिर जा रुकेगी बुझते ख़राबों के देस में
सूनी सुलगती सोचती सुनसान सी सड़क
रुख़ फेर कर जो अब्र-ए-शबाना में छुप गया
जी में फिरा करेगी उसी चाँद की चमक
फिर पिछले पहर आइना-ए-अश्क में 'ज़फ़र'
लर्ज़ां रही वो साँवली सूरत सवेर तक
(1817) Peoples Rate This