वो नहीं उस की मगर जादूगरी मौजूद है
वो नहीं उस की मगर जादूगरी मौजूद है
इक सहर-आलूद मुझ में बे-ख़ुदी मौजूद है
सफ़-ब-सफ़ दुश्मन ही दुश्मन हैं मिरे चारों तरफ़
हौसला देखो कि फिर भी ज़िंदगी मौजूद है
बुझ गई है बस्तियों की आग इक मुद्दत हुई
ज़ेहन में लेकिन अभी तक शो'लगी मौजूद है
बाद-ए-सरसर चल रही है और उस के बावजूद
फिर भी शम्ओं' में अभी तक रौशनी मौजूद है
है अजब ए'जाज़ ये उस की मोहब्बत का 'ज़फ़र'
जागती आँखों में ख़्वाब-ए-ज़िंदगी मौजूद है
(1000) Peoples Rate This