अपने दिल-ए-मुज़्तर को बेताब ही रहने दो

अपने दिल-ए-मुज़्तर को बेताब ही रहने दो

चलते रहो मंज़िल को नायाब ही रहने दो

तोहफ़े में अनोखा ज़ख़्म हालात ने बख़्शा है

एहसास का ख़ूँ दे कर शादाब ही रहने दो

वो हाथ में आता है और हाथ नहीं आता

सीमाब-सिफ़त पैकर सीमाब ही रहने दो

गहराई में ख़तरों का इम्काँ तो ज़ियादा है

दरिया-ए-तअल्लुक़ को पायाब ही रहने दो

ये मुझ पे करम होगा हिस्से में मिरे ऐ दोस्त

इख़्लास ओ मुरव्वत के आदाब ही रहने दो

इबहाम का पर्दा है तश्कीक का है आलम

तुम ज़ौक़-ए-तजस्सुस को बेताब ही रहने दो

मत जाओ क़रीब उस के तुम एक गहन बन कर

आँगन में उसे अपना महताब ही रहने दो

जब तक वो नहीं आता इक ख़्वाब-ए-हसीं हो कर

तुम अपने शबिस्ताँ को बे-ख़्वाब ही रहने दो

वो बर्फ़ का तोदा या पत्थर नहीं बन जाए

हर क़तरा-ए-अश्क-ए-ग़म सैलाब ही रहने दो

वो बहर-ए-फ़ना में ख़ुद डूबा है तो अच्छा है

फ़िलहाल 'ज़फ़र' उस को ग़र्क़ाब ही रहने दो

(986) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Apne Dil-e-muztar Ko Betab Hi Rahne Do In Hindi By Famous Poet Zafar Hameedi. Apne Dil-e-muztar Ko Betab Hi Rahne Do is written by Zafar Hameedi. Complete Poem Apne Dil-e-muztar Ko Betab Hi Rahne Do in Hindi by Zafar Hameedi. Download free Apne Dil-e-muztar Ko Betab Hi Rahne Do Poem for Youth in PDF. Apne Dil-e-muztar Ko Betab Hi Rahne Do is a Poem on Inspiration for young students. Share Apne Dil-e-muztar Ko Betab Hi Rahne Do with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.