दुनिया मिज़ाज-दान-ओ-मिज़ाज-आश्ना न थी
दुनिया मिज़ाज-दान-ओ-मिज़ाज-आश्ना न थी
दुनिया के पास ज़हर बहुत था दवा न थी
रौशन था दिल में सिर्फ़ किसी याद का चराग़
घर में कोई भी रौशनी उस के सिवा न थी
मैं था वफ़ा-सरिश्त मुझे थी वफ़ा अज़ीज़
वो था बहाना-जू उसे ख़ू-ए-बहा न थी
यूँ कोई मेरे पास से हो कर गुज़र गया
जैसे कभी नज़र से नज़र आश्ना न थी
बे-वज्ह संगसार जो मुझ को किया गया
वो थी इक इंतिक़ाम की सूरत सज़ा न थी
दिल भी किसी के जौर पे था दम-ब-ख़ुद 'ज़फ़र'
लब पर भी एहतिजाज की कोई सदा न थी
(1357) Peoples Rate This