इक ख़ुशी के लिए हैं कितने ग़म
इक ख़ुशी के लिए हैं कितने ग़म
मुब्तला-ए-सद-आरज़ू हैं हम
दिल भी लौह-ओ-क़लम का हम-सर है
दास्तानें हैं कितनी दिल पे रक़म
अज़्मत-ए-रफ़्तगाँ है नज़रों में
अपने माज़ी को ढूँडते हैं हम
पारा पारा है ख़ुद जुनूँ लेकिन
फ़िक्र-ए-इंसाँ इसी से है मोहकम
भीगी भीगी है हर किरन उन की
है सितारों की आँख भी पुर-नम
यूँ न होती सहर की रुस्वाई
काश खुलता न रौशनी का भरम
हम हैं और एहतिराम-ए-हुस्न-ए-वफ़ा
वो हैं और एहतिमाम-ए-मश्क़-ए-सितम
कमतर उस को न कहिए 'यज़्दानी'
आदमी ख़ुद है जान-ए-दो-आलम
(1070) Peoples Rate This