मैं चाहूँ भी तो ज़ब्त-ए-गुफ़्तुगू मैं ला नहीं सकता
मैं चाहूँ भी तो ज़ब्त-ए-गुफ़्तुगू मैं ला नहीं सकता
समझने पर भी दिल का मुद्दआ' समझा नहीं सकता
भला ऐसी तही-दामाँ तमन्नाओं से क्या हासिल
बहलने पर दिल आमादा है और बहला नहीं सकता
ख़ुदा महफ़ूज़ रक्खे ख़ौफ़-ए-आसेब-ए-असीरी से
मैं गुलशन में भी आज़ादी का नग़्मा गा नहीं सकता
रग-ए-गुल से भी नाज़ुक-तर हैं तिनके आशियाने के
इन्हें गुलचीं हर अंदाज़-ए-नवाज़िश भा नहीं सकता
भरा जाएगा कब तक ख़ून-ए-माज़ी नब्ज़-ए-फ़र्दा में
अब इस पहलू पे नज़्म-ए-क़ल्ब-ए-गेती आ नहीं सकता
किसे फ़ित्ना समझ कर अपनी महफ़िल से उठाता है
ज़मीर-ए-अम्न इस धोके में नादाँ आ नहीं सकता
सहाब-ए-फ़िक्र भी 'याक़ूब' पाबंद-ए-फ़ज़ा निकला
चमन की ख़ाक पर रंग-ए-सुख़न बरसा नहीं सकता
(1080) Peoples Rate This