हल ही न हो जिस का वो मुअम्मा तो नहीं है
हल ही न हो जिस का वो मुअम्मा तो नहीं है
मक्तूब-ए-अज़ल हर्फ़-ए-तमन्ना तो नहीं है
दिल ही की ख़ुदाई है यहाँ आज भी ऐ दोस्त
पाबंद-ए-नज़र कैफ़ की दुनिया तो नहीं है
बे-बहरा-ए-इर्फ़ान-ए-मोहब्बत है अज़ल से
सोचा है तुझे अक़्ल ने देखा तो नहीं है
अंदोह ब-दामाँ न हो ख़ुद मौज-ए-तरन्नुम
आवाज़ का हर शो'बदा नग़्मा तो नहीं है
हर राह नज़र आने लगे मुझ को रह-ए-रास्त
बे-राह-रवी तेरा ये मंशा तो नहीं है
ग़म क्या अगर आज़ाद-ए-मुसलसल है मिरी ज़ीस्त
मिन्नत-कश-ए-एजाज़-ए-मसीहा तो नहीं है
'याक़ूब' सुनाना है मुझे दिल की ज़बाँ में
अफ़्साने का पहलू कोई तिश्ना तो नहीं है
(894) Peoples Rate This