रू-ब-रू बुत के दुआ की भूल हो जाए तो फिर
रू-ब-रू बुत के दुआ की भूल हो जाए तो फिर
और फिर वो ही दुआ मक़्बूल हो जाए तो फिर
मैं बढ़ाऊँ हाथ जिस काँटे की जानिब शौक़ से
हाथ में आ कर वो काँटा फूल हो जाए तो फिर
बादबानों पर हवा हो मेहरबाँ और दफ़अ'तन
टुकड़े टुकड़े नाव का मस्तूल हो जाए तो फिर
नफ़रतें बे-ज़ारियाँ बुग़्ज़-ओ-तअ'स्सुब दुश्मनी
ज़िंदगी का बस यही मा'मूल हो जाए तो फिर
क़ातिलों को कर दिया जाए बरी इल्ज़ाम से
वाजिब-ए-ता'ज़ीर ख़ुद मक़्तूल हो जाए तो फिर
लम्हा लम्हा मंज़िलें होती चली जाएँ बईद
और क़िस्मत रास्ते की धूल हो जाए तो फिर
हाल-ए-दिल अपना बयाँ करने की ख़्वाहिश है मगर
कुछ तवज्जोह आप की मबज़ूल हो जाए तो फिर
(973) Peoples Rate This