Warning: session_start(): open(/var/cpanel/php/sessions/ea-php56/sess_6008afbfce2d42ad121f873b19b6b905, O_RDWR) failed: Disk quota exceeded (122) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1

Warning: session_start(): Failed to read session data: files (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php56) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1
वाँ नक़ाब उट्ठी कि सुब्ह-ए-हश्र का मंज़र खुला - यगाना चंगेज़ी कविता - Darsaal

वाँ नक़ाब उट्ठी कि सुब्ह-ए-हश्र का मंज़र खुला

वाँ नक़ाब उट्ठी कि सुब्ह-ए-हश्र का मंज़र खुला

या किसी के हुस्न-ए-आलम-ताब का दफ़्तर खुला

ग़ैब से पिछले पहर आती है कानों में सदा

उट्ठो उट्ठो रहमत-ए-रब्ब-ए-उला का दर खुला

आँख झपकी थी तसव्वुर बंध चुका था यार का

चौंकते ही हसरत-ए-दीदार का दफ़्तर खुला

कू-ए-जानाँ का समाँ आँखों के आगे फिर गया

सुब्ह-ए-जन्नत का जो अपने सामने मंज़र खुला

रंग बदला फिर हवा का मय-कशों के दिन फिरे

फिर चली बाद-ए-सबा फिर मय-कदे का दर खुला

आ रही है साफ़ बू़-ए-सुंबुल-ए-बाग़-ए-जिनाँ

गेसु-ए-महबूब शायद मेरी मय्यत पर खुला

चार-दीवार-ए-अनासिर फाँद कर पहुँचे कहाँ

आज अपना ज़ोर-ए-वहशत अर्श-ए-आज़म पर खुला

चुप लगी मुझ को गुनाह-ए-इश्क़ साबित हो गया

रंग चेहरे का उड़ा राज़-ए-दिल-ए-मुज़्तर खुला

अश्क-ए-ख़ूँ से ज़र्द चेहरे पर है क्या तुर्फ़ा बहार

देखिए रंग-ए-जुनूँ कैसा मिरे मुँह पर खुला

ख़ंजर-ए-क़ातिल से जन्नत की हवा आने लगी

और बहार-ए-ज़ख़्म से फ़िरदौस का मंज़र खुला

नीम-जाँ छोड़ा तिरी तलवार ने अच्छा किया

एड़ियाँ बिस्मिल ने रगड़ीं सब्र का जौहर खुला

सोहबत-ए-वाइज़ में भी अंगड़ाइयाँ आने लगीं

राज़ अपनी मय-कशी का क्या कहें क्यूँकर खुला

हाथ उलझा है गरेबाँ में तो घबराओ न 'यास'

बेड़ियाँ क्यूँकर कटीं ज़िंदाँ का दर क्यूँकर खुला

(1204) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Wan Naqab UTThi Ki Subh-e-hashr Ka Manzar Khula In Hindi By Famous Poet Yagana Changezi. Wan Naqab UTThi Ki Subh-e-hashr Ka Manzar Khula is written by Yagana Changezi. Complete Poem Wan Naqab UTThi Ki Subh-e-hashr Ka Manzar Khula in Hindi by Yagana Changezi. Download free Wan Naqab UTThi Ki Subh-e-hashr Ka Manzar Khula Poem for Youth in PDF. Wan Naqab UTThi Ki Subh-e-hashr Ka Manzar Khula is a Poem on Inspiration for young students. Share Wan Naqab UTThi Ki Subh-e-hashr Ka Manzar Khula with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.