ठोकरें खिलवाईं क्या-क्या पा-ए-बे-ज़ंजीर ने
ठोकरें खिलवाईं क्या-क्या पा-ए-बे-ज़ंजीर ने
गर्दिश-ए-तक़दीर ने जौलानी-ए-तदबीर ने
आलम-ए-असबाब से क्या फ़ैज़-ए-नाकामी मिला
राह पर ला कर मुझे भटका दिया तक़दीर ने
कारवाँ कितने बगूले बन के ग़ाएब हो गए
ख़ाक से यकसाँ किया जौलाँ-ए-गह-ए-तदबीर ने
बाज़ आए ज़िंदगी के ख़्वाब-ए-रंगा-रंग से
दस्त ओ पा गुम कर दिए अंदेशा-ए-ताबीर ने
दाद-ख़्वाही को उठा है ज़र्रा-ए-पामाल तक
सोते फ़ित्नों को जगाया हश्र-ए-आलम-गीर ने
मातम-ए-हसरत किया पहले गरेबाँ फाड़ कर
फिर दुआ दी दुश्मनों को दस्त-ए-बे-शमशीर ने
जान दे कर एक हुक्म-ए-आख़िरी माना तो क्या
लिख दिया जब सरकशों में कातिब-ए-तक़दीर ने
वाह क्या कहना मुजस्सम कर दिया मौहूम को
नक़्श-बंदान-ए-अज़ल की शोख़ी-ए-तहरीर ने
जम गई गर्द-ए-फ़ना ऐसी कि छुटने की नहीं
किस ग़ज़ब का रंग पकड़ा 'यास' की तस्वीर ने
(1025) Peoples Rate This