यगाना चंगेज़ी कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का यगाना चंगेज़ी
नाम | यगाना चंगेज़ी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Yagana Changezi |
जन्म की तारीख | 1884 |
मौत की तिथि | 1956 |
ज़ंजीर से होने का नहीं दिल भारी
यूसुफ़ को उस अंजुमन में क्या ढूँढता है
वल्लाह ये ज़िंदगी भी है क़ाबिल-ए-दीद
वाइज़ को मुनासिब नहीं रिंदों से तने
सुब्ह-ए-अज़ल ओ शाम-ए-अबद कुछ भी नहीं
रोना है बदा जिन्हें वो जम जम रोएँ
परवाने कहाँ मरते बिछड़ते पहुँचे
मुश्किल कोई मुश्किल नहीं जीने के सिवा
मुमकिन नहीं अंदेशा-ए-फ़र्दा कम हो
मुफ़्लिस को मज़ा ज़ीस्त का चखने न दिया
मौजों से लिपट के पार उतरने वाले
मंज़िल का पता है न ठिकाना मा'लूम
क्यूँ मतलब-ए-हस्ती-ओ-अदम खुल जाता
कोई तुझ को पुकारता जाता है
इम्कान-ए-तलब से कोई आगाह तो हो
हाँ ऐ दिल-ए-ईज़ा-तलब आराम न ले
हैरान है क्यूँ राज़-ए-बक़ा मुझ से पूछ
दुनिया-तलबी जाएगी क्या जान के साथ
दुनिया से अलग जा के कहीं सर फोड़ो
दुनिया में रह के रास्त-बाज़ी कब तक
दीवाना-ए-इश्क़ को नसीहत तौबा
दिल को हद से सिवा धड़कने न दिया
देखूँ कब तक गुलों की ये तिश्ना-लबी
देखे हैं बहुत चमन उजड़ते बस्ते
दर्द अपना कुछ और है दवा है कुछ और
छुट-भय्यों की शाइ'री का ये ज़ोर ये शोर
चारा नहीं कोई जलते रहने के सिवा
बे-दर्द हो क्या जानो मुसीबत के मज़े
बादल को लगी खिलते बरसते कुछ देर
अरमान निकलने का मज़ा है कुछ और