Warning: session_start(): open(/var/cpanel/php/sessions/ea-php56/sess_a21b053511c2ca0a0e14110dea1885f8, O_RDWR) failed: Disk quota exceeded (122) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1

Warning: session_start(): Failed to read session data: files (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php56) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1
जो अदू-ए-बाग़ हो बरबाद हो - वज़ीर अली सबा लखनवी कविता - Darsaal

जो अदू-ए-बाग़ हो बरबाद हो

जो अदू-ए-बाग़ हो बरबाद हो

कोई हो गुलचीं हो या सय्याद हो

मुझ सा आशिक़ मोरिद-ए-बेदाद हो

तुम बड़े सफ़्फ़ाक हो जल्लाद हो

कूचा-ए-जानाँ से मतलब है हमें

दैर वीराँ हो हरम बरबाद हो

क़ैद-ए-मज़हब वाक़ई इक रोग है

आदमी को चाहिए आज़ाद हो

दौर दौर-ए-मोहतसिब है साक़िया

हाए क्यूँकर मय-कदा आबाद हो

बिक गए हैं आप तो ग़ैरों के हाथ

बंदा-परवर अब ग़ुलाम आज़ाद हो

ये तमीज़ अल्लाह दे सय्याद को

बाग़ वीराँ हो क़फ़स आबाद हो

सर्व-क़द्दों से अगर पाला पड़े

ख़ूब सीधा बाग़ में शमशाद हो

आइना दिल का जो दिखलाऊँ उन्हें

जा-ए-हैरत हो अजब रूदाद हो

तुम वो हो मर जाएँ तो भी ग़म न हो

ऐश हो इशरत हो ख़ुश हो शाद हो

गुम्बद-ए-गर्दूं पर ऐ दिल आह से

कुछ न कुछ आफ़त पड़े उफ़्ताद हो

मौत हँसती है ख़िज़र के हाल पर

ता-कुजा हस्ती-ए-बे-बुनियाद हो

मौसम-ए-गुल हो जुनूँ का जोश हो

जा-ब-जा हद्दाद हो फ़स्साद हो

कान रख कर वो मिरे नाले सुने

ज़ुल्फ़ दूद-ए-शोला-ए-फ़रियाद हो

मैं वो बुलबुल हूँ जिसे दोनो हैं एक

बाग़ हो या ख़ाना-ए-सय्याद हो

नज़्र सर करता हूँ मैं ऐ शाह-ए-हुस्न

हुक्म हो जल्लाद को इरशाद हो

रंग लाया है लड़कपन आप का

नौ-बहार-ए-गुलशन-ए-ईजाद हो

क्या क़यामत है बुरा हो मौत का

हम न हों ये आलम-ए-ईजाद हो

बार-ए-इलाहा यूँ उठें महशर को हम

हाथ हो और दामन जल्लाद हो

ज़ाहिर-ओ-बातिन में ऐ दिल फ़र्क़ हो

बुत बग़ल में हो ख़ुदा की याद हो

उन रक़ीबों को ख़ुदा ग़ारत करे

आप हों ये आशिक़-ए-नाशाद हो

आप को अपनी ख़ुशी से काम है

कोई ना-ख़ुश हो कोई नाशाद हो

आह आँधी है मिटाने के लिए

नक़्श-ए-हस्ती चाहिए बरबाद हो

जाए गुलशन में जो तू ऐ नौनिहाल

क्या तवारुद मिस्रा-ए-शमशाद हो

ख़ूब है उस गुल को लाए राह पर

ऐ 'सबा' तुम भी बड़े उस्ताद हो

(1172) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Jo Adu-e-bagh Ho Barbaad Ho In Hindi By Famous Poet Wazir Ali Saba Lakhnavi. Jo Adu-e-bagh Ho Barbaad Ho is written by Wazir Ali Saba Lakhnavi. Complete Poem Jo Adu-e-bagh Ho Barbaad Ho in Hindi by Wazir Ali Saba Lakhnavi. Download free Jo Adu-e-bagh Ho Barbaad Ho Poem for Youth in PDF. Jo Adu-e-bagh Ho Barbaad Ho is a Poem on Inspiration for young students. Share Jo Adu-e-bagh Ho Barbaad Ho with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.