उड़ी जो गर्द तो इस ख़ाक-दाँ को पहचाना
उड़ी जो गर्द तो इस ख़ाक-दाँ को पहचाना
और उस के बाद दिल-ए-बे-निशाँ को पहचाना
जला जो रिज़्क़ तो हम आसमाँ को जान गए
लगी जो प्यास तो तीर ओ कमाँ को पहचाना
चलो ये आँख का जल-थल तो तुम ने देख लिया
मगर ये क्या कि न अब्र-ए-रवाँ को पहचाना
बहार आई तो हर-सू थीं कतरनें उस की
बहार आई तो हम ने ख़िज़ाँ को पहचाना
ख़ुद अपने ग़म ही से की पहले दोस्ती हम ने
और उस के बाद ग़म-ए-दोस्ताँ को पहचाना
सफ़र तवील सही हासिल-ए-सफ़र ये है
वहाँ को भूल गए और यहाँ को पहचाना
ज़मीं से हाथ छुड़ाया तो फ़ासले जागे
मगर न हम ने कराँ-ता-कराँ को पहचाना
अजब तरह से गुज़ारी है ज़िंदगी हम ने
जहाँ में रह के न कार-ए-जहाँ को पहचाना
(626) Peoples Rate This