तुम्हें ख़बर भी न मिली और हम शिकस्ता-हाल
तुम्हें ख़बर भी न मिली और हम शिकस्ता-हाल
तुम्हारे क़दमों की आँधी में हो गए पामाल
तिरे बदन की महक ने सुला दिया था मगर
हवा का अंधा मुसाफ़िर चला अनोखी चाल
वो एक नूर का सैलाब था कि उसी का सफ़र
वो एक नुक़्ता-ए-मौहूम था कि ये बद-हाल
अजीब रंग में वारिद हुई ख़िज़ाँ अब के
दमकते होंट सुलगती नज़र दहकते गाल
तिरे करम की तो हर सू महकती बरखा थी
हमीं थे जिन को हुआ भीगा पैरहन भी वबाल
(637) Peoples Rate This