नज़्अ' में प्यार से क्यूँ पूछते हो तुम मुझ को
नज़्अ' में प्यार से क्यूँ पूछते हो तुम मुझ को
दम लबों पर है नहीं ताब-ए-तकल्लुम मुझ को
क़त्ल ग़ुस्से में करो फेर के मुँह तुम मुझ को
देखना देख न ले चश्म-ए-तरह्हुम मुझ को
अभी बैअ'त मैं करूँ दस्त-ए-सुबू पर साक़ी
ले चलें हाथ पकड़ कर जो सू-ए-ख़ुम मुझ को
तब शब-ए-वस्ल तिरा शुक्र अदा हो यारब
बहर-ए-तस्बीह मिलें दाना-ए-अंजुम मुझ को
ज़र्फ़ आली है मिरा अर्श-ए-बरीं पर है दिमाग़
जाम ख़ुर्शीद का गर्दूं का मिले ख़ुम मुझ को
(643) Peoples Rate This