भर दीं शबाब ने ये उन आँखों में शोख़ियाँ
भर दीं शबाब ने ये उन आँखों में शोख़ियाँ
तिल भर भी अब जगह नहीं उन में हया की है
फेंक आए उस को जा के वो कू-ए-रक़ीब में
मिट्टी ख़राब मेरे दिल-ए-मुब्तला की है
देता हूँ दिल ख़ुशी से मिरी जान छोड़िए
इस को न लीजिए ये अमानत ख़ुदा की है
तौबा न मुँह लगाएगी रिंदों को दुख़्त-ए-रज़
क़ालिब में उस के रूह किसी पारसा की है
तेरे हिनाई हाथ तक उन को है दस्तरस
ऐ रश्क-ए-गुल चमन में ये क़िस्मत हिना की है
लाखों शहीद-ए-नाज़ गए हैं जहान से
मुल्क-ए-अदम में धूम तुम्हारी जफ़ा की है
चोटी के शेर तू ने कहे इस ज़मीन में
सच है 'वसीम' तेरी तबीअ'त बला की है
(685) Peoples Rate This