राएगाँ औक़ात खो कर हैफ़ खाना है अबस
राएगाँ औक़ात खो कर हैफ़ खाना है अबस
ख़ूब-रूयों से जहाँ के दिल लगाना है अबस
कारगर होगा तिरा अफ़्सूँ ये बावर है तुझे
उस परी पर ऐ दिल-ए-वहशी दिवाना है अबस
जीते फिर आने की पहले रख तवक़्क़ो' दिल से दूर
वर्ना कूचे में सितम-गारों के जाना है अबस
ख़ाक हो कर एक सूरत है गदा-ओ-शाह की
गर मुआफ़िक़ तुझ से ऐ मुनइ'म ज़माना है अबस
याद किस को रहम जी में कब दिमाग़-ओ-दिल कहाँ
याँ न आने का मिरे साहब बहाना है अबस
दिल-शिकन है सुब्ह-दम तेरा ही गुलचीं बाग़ में
आशियाँ ऐ अंदलीब उस जा बनाना है अबस
ऐ गुल-ए-ख़ंदाँ सबात-ए-उम्र है शबनम से कम
याँ बहार-ए-रंग पर हँसना हँसाना है अबस
वाँ फिरे हैं तरकश-ए-मिज़्गाँ तलाश-ए-सैद पर
याँ तिरा दिल तीर-ए-हसरत का निशाना है अबस
आबरू कहते हैं जिस को है 'मुहिब' इक क़तरा आब
जब ढलक जावे तो फिर उस का उठाना है अबस
(665) Peoples Rate This