Coupletss of Wali Aasi

Coupletss of Wali Aasi
नामवाली आसी
अंग्रेज़ी नामWali Aasi
जन्म स्थानLucknow

ज़माना और अभी ठोकरें लगाए हमें

वहाँ हमारा कोई मुंतज़िर नहीं फिर भी

उन्हें भी जीने के कुछ तजरबे हुए होंगे

सब बिछड़े साथी मिल जाएँ मुरझाएँ चेहरे खिल जाएँ

मुसल्ला रखते हैं सहबा-ओ-जाम रखते हैं

मौज-ए-हवा आब-ए-रवाँ और ये ज़मीन ओ आसमाँ

मैं जिस का जवाब न दे पाऊँ

कभी भूले से भी अब याद भी आती नहीं जिन की

इश्क़ की राह में यूँ हद से गुज़र मत जाना

इश्क़ बिन जीने के आदाब नहीं आते हैं

इस तरह रोज़ हम इक ख़त उसे लिख देते हैं

हम ख़ून की क़िस्तें तो कई दे चुके लेकिन

हम हार गए तुम जीत गए हम ने खोया तुम ने पाया

हमें तेरे सिवा इस दुनिया में किसी और से क्या लेना-देना

हमें अंजाम भी मालूम है लेकिन न जाने क्यूँ

हमारे शहर में अब हर तरफ़ वहशत बरसती है

ग़म के रिश्तों को कभी तोड़ न देना 'वाली'

सिगरटें चाय धुआँ रात गए तक बहसें

आज तक जो भी हुआ उस को भुला देना है

वाली आसी Couplets in Hindi - Read famous वाली आसी Shayari, Couplets, Nazams and SMS. Biggest collection of Love Poetry, Sad poetry, Sufi Poetry & Inspirational Poetry by famous Poet वाली आसी. Free Download Best Couplets, Sufi Poetry, Two Lines Sher, Sad Poetry, written by Sufi Poet वाली आसी. वाली आसी Ghazals and Inspirational Nazams for Students.