अपनी ना-कर्दा-गुनाही की सज़ा हो जैसे
अपनी ना-कर्दा-गुनाही की सज़ा हो जैसे
हम से इस शहर में हर एक ख़फ़ा हो जैसे
सोचते चेहरों पे जलते हुए आसार-ए-हयात
यक-ब-यक वक़्त का इरफ़ान हुआ हो जैसे
ये धुँदलके ये दर-ओ-बाम का गम्भीर सुकूत
चाँदनी रात में महताब लुटा हो जैसे
तुझ से मिलने की तमन्ना तिरी क़ुर्बत का ख़याल
रेग-ज़ारों में कोई फूल खिला हो जैसे
वही ख़ूबी वही इख़्लास-ओ-मुरव्वत के निशाँ
हैदराबाद कि इक शहर-ए-वफ़ा हो जैसे
(663) Peoples Rate This