मैं ने माना काम है नाला दिल-ए-नाशाद का
मैं ने माना काम है नाला दिल-ए-नाशाद का
है तग़ाफ़ुल शेवा आख़िर किस सितम-ईजाद का
हाए वो दिल जो हदफ़ था नावक-ए-बेदाद का
दर्द सहता है वही अब ग़फ़लत-ए-सय्याद का
नर्गिस-ए-मस्ताना में कैफ़ियत-ए-जाम-ए-शराब
क़ामत-ए-राना पे आलम मिस्रा-ए-उस्ताद का
माना-ए-फ़रियाद है कुछ तब्अ की अफ़्सुर्दगी
कुछ सुकूत-आमोज़ है पास-ए-अदब सय्याद का
इस क़दर दिलकश रहा तेरा अगर अंदाज़-ए-जौर
ज़ख़्म-ए-दिल मुँह चूम लेगा ख़ंजर-ए-बेदाद का
मजलिस-ए-मातम बनी आने से उन के बज़्म-ए-ऐश
पड़ गया फूलों में मेरे ग़ुल मुबारकबाद का
तू न कर तर्क-ए-सितम ज़ालिम सितम हो जाएगा
जाँ से जाएगा ख़ूगर लज़्ज़त-ए-बेदाद का
दर्द-ए-नाकाम-ए-हुजूम-ए-आरज़ू का है मआल
तल्ख़ी-ए-हसरत नतीजा शौक़-ए-उल्फ़त-ज़ाद का
हसरत-अफज़ा है बहुत मेरे दिल-ए-वीराँ का जाल
कौन है फ़रमाँ-रवा इस मुल्क-ए-ग़ैर-आबाद का
लुत्फ़ ही आता रहा है सई-ए-बातिल में मुझे
है यहाँ अफ़्सोस किस को मेहनत-ए-बर्बाद का
खींच कर ले चल मुझे शौक़-ए-असीरी सू-ए-दाम
काम ऐसा कर कि जिस से जी बढ़े सय्याद का
किस को शिकवा हिज्र का और किस को हसरत वस्ल की
लुत्फ़-परवर्दा है मेरा दिल किसी की याद का
ये अदा-ए-दिल-रुबायाना ये अंदाज़-ए-हया
किस तरह फिर काम करती है नज़र जल्लाद का
'वहशत' उस बुत ने तग़ाफ़ुल जब किया अपना शिआर
काम ख़ामोशी से मैं ने भी लिया फ़रियाद का
(708) Peoples Rate This