उम्मीद फ़ाज़ली कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का उम्मीद फ़ाज़ली
नाम | उम्मीद फ़ाज़ली |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Ummeed Fazli |
जन्म की तारीख | 1923 |
मौत की तिथि | 2005 |
जन्म स्थान | Karachi |
ये ख़ुद-फ़रेबी-ए-एहसास-ए-आरज़ू तो नहीं
वो ख़्वाब ही सही पेश-ए-नज़र तो अब भी है
तिरी तलाश में जाने कहाँ भटक जाऊँ
सुकूत वो भी मुसलसल सुकूत क्या मअनी
मक़्तल-ए-जाँ से कि ज़िंदाँ से कि घर से निकले
जब से 'उम्मीद' गया है कोई!!
जाने किस मोड़ पे ले आई हमें तेरी तलब
जाने कब तूफ़ान बने और रस्ता रस्ता बिछ जाए
घर तो ऐसा कहाँ का था लेकिन
गर क़यामत ये नहीं है तो क़यामत क्या है
चमन में रखते हैं काँटे भी इक मक़ाम ऐ दोस्त
ऐ दोपहर की धूप बता क्या जवाब दूँ
आसमानों से फ़रिश्ते जो उतारे जाएँ
ज़ेहन-ओ-दिल में कुछ न कुछ रिश्ता भी था
वो ख़्वाब ही सही पेश-ए-नज़र तो अब भी है
तुम हो जो कुछ कहाँ छुपाओगे
तुम हो जो कुछ कहाँ छुपाओगे
नज़र न आए तो क्या वो मिरे क़यास में है
नाज़ कर नाज़ कि ये नाज़ जुदा है सब से
मक़्तल-ए-जाँ से कि ज़िंदाँ से कि घर से निकले
किसी से और तो क्या गुफ़्तुगू करें दिल की
कब तक इस प्यास के सहरा में झुलसते जाएँ
जाने ये कैसा ज़हर दिलों में उतर गया
हम तिरा अहद-ए-मोहब्बत ठहरे
हम हैं बस इतने ही साहिल-आश्ना
हिजाब उट्ठे हैं लेकिन वो रू-ब-रू तो नहीं
हाए इक शख़्स जिसे हम ने भुलाया भी नहीं
इक ऐसा मरहला-ए-रह-गुज़र भी आता है
ऐ दिल-ए-ख़ुद-ना-शनास ऐसा भी क्या
आईना-ए-वहशत को जिला जिस से मिली है