चमन में बर्क़ कभी आशियाँ से दूर नहीं
चमन में बर्क़ कभी आशियाँ से दूर नहीं
ज़मीं पे हम हैं मगर आसमाँ से दूर नहीं
जगा सको तो जगाओ कि नाख़ुदा देखे
तवाफ़-ए-मौज-ए-बला बादबाँ से दूर नहीं
ये आलम-ए-बशरीयत बिखरने वाला है
कोई मकान भी अब ला-मकाँ से दूर नहीं
क़रीब आ न सका मैं तिरे मगर ख़ुश हूँ
कि मेरा ज़िक्र तिरी दास्ताँ से दूर नहीं
ज़रा सी और महारत हो तीर-ज़न को अता
निशाना अब मिरे दिल के निशाँ से दूर नहीं
ये है दवाम की मंज़िल कि है फ़ना का खंडर
ये राज़ आज मिरे रख़्श-ए-जाँ से दूर नहीं
मैं अपने दिल का फ़साना लिखूँ तो क्यूँ न लिखूँ
कि क़िस्सा-गोई में मैं 'मोपसां' से दूर नहीं
न कर ऐ तिश्ना मुदारात में तकल्लुफ़ कुछ
कि घर का हाल तिरे मेहमाँ से दूर नहीं
(637) Peoples Rate This