ख़ाक-ए-हिंद
अंजुम से बढ़ के तेरा हर ज़र्रा ज़ौ-फ़िशाँ है
जल्वों से तेरे अब तक हुस्न-ए-अज़ल अयाँ है
अंदाज़-ए-दिल-फ़रेबी जो तुझ में है कहाँ है
फ़ख़्र-ए-ज़माना तू है और नाज़िश-ए-जहाँ है
उफ़्तादगी में भी तो हम-औज-ए-आसमाँ है
''ऐ ख़ाक-ए-हिंद तेरी अज़्मत में क्या गुमाँ है''
वो कज-कुलाह तेरे वो सूरवीर तेरे
वो तेग़-ज़न कमाँ-कश वो क़िलअ-गीर तेरे
नापैद आज हैं गो ताज-ओ-सरीर तेरे
शाहों से हैं ज़ियादा लेकिन फ़क़ीर तेरे
पस्ती में सर-बुलंदी सब पर तिरी अयाँ है
''ऐ ख़ाक-ए-हिंद तेरी अज़्मत में क्या गुमाँ है''
मंज़र वो जाँ-फ़ज़ा हैं और दिल-पज़ीर तेरे
जानें हैं तुझ पे शैदा और दिल असीर तेरे
शीरीं ओ साफ़ दरिया हैं जू-ए-शीर तेरे
हैं दश्त-ओ-कोह-ओ-सहरा जन्नत-नज़ीर तेरे
आँखें जिधर उठाओ फ़िरदौस का समाँ है
''ऐ ख़ाक-ए-हिंद तेरी अज़्मत में क्या गुमाँ है''
तुझ को मिटा दिया है हर-चंद आसमाँ ने
फूँका है आह दिल को सोज़-ए-ग़म-ए-निहाँ ने
छोड़ी न ताब अपनी पर हुस्न-ए-दिल-सिताँ ने
जौहर भरे हैं तुझ में सन्ना-ए-दो-जहाँ ने
फ़स्ल-ए-ख़िज़ाँ है तेरी फिर भी तू गुल-फ़िशाँ है
''ऐ ख़ाक-ए-हिन्द तेरी अज़्मत में क्या गुमाँ है''
गो हद से बढ़ गया है रंज-ओ-मलाल तेरा
अब तक मिटा नहीं है नक़्श-ए-जमाल तेरा
आख़िर कभी तो होगा ज़ाहिर कमाल तेरा
होगा कभी तो आख़िर दौर-ए-ज़वाल तेरा
कब इक रविश पे क़ाएम ये दौर-ए-आसमाँ है
''ऐ ख़ाक-ए-हिंद तेरी अज़्मत में क्या गुमाँ है''
(770) Peoples Rate This