वो जो इक इल्ज़ाम था उस पर कहीं
वो जो इक इल्ज़ाम था उस पर कहीं
आ न जाए अब हमारे सर कहीं
जिस की ख़ातिर क़ाफ़िला रोका गया
वो मुसाफ़िर चल दिया उठ कर कहीं
जब वो दो पंछी मिले थे खेत में
फिर नज़र आ जाए वो मंज़र कहीं
ख़्वाहिशों के ग़ार का मुँह बंद है
तुम हटा देना न वो पत्थर कहीं
आसमाँ से आने वाले सात रंग
थे किसी के, आ के उतरे, पर कहीं
दिल की इक उम्मीद दिल में रह गई
इक दिया सा बुझ गया जल कर कहीं
लापता है इक समुंदर आज तक
झाँक बैठा था मिरे अंदर कहीं
डस न ले मुझ को कहीं ख़ुशबू तिरी
खा न जाए मुझ को ये बिस्तर कहीं
आ गया वो जिस्म के मलबे तले
मैं गिरा दहलीज़ से बाहर कहीं
धूप के लम्बे सफ़र के ब'अद हम
साँस लेंगे साए में रुक कर कहीं
(689) Peoples Rate This